67 साल पुराने भवन में चल रही बैंक
बांदा,संवाददाता। 67 साल पुराने कंडम व जर्जर सहकारी संघ भवन में बैंक शाखा संचालित है। भवन की छत का हिस्सा कई जगह से टूटकर गिरता रहता है। दीवारों में दरारें पड़ गईं। पिछले वर्ष छत का प्लास्टर गिरने से कर्मचारी व दो ग्राहक घायल हो गए थे।
कंप्यूटर, फर्नीचर आदि क्षतिग्रस्त हो गए थे। कर्मियों का कहना है कि बारिश में पानी के टपकने से अभिलेख आदि खराब हो रहे हैं। प्रेम नगर निवासी प्रशांत का कहना है कि बैंक जाने से डर लगता है।
कभी भी भवन गिर सकता है। उधर, प्रबंधक रामनरेश कुशवाहा का कहना है कि कई बार अफसरों को लिखा गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।