बड़े की जगह छोटे बेटे से कराया निकाह
उरई/जलौन,संवाददाता। बड़े लड़के से संबंध करके छोटे बेटे से युवती का निकाह कराने के बाद दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। नवविवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एट पुलिस ने बताया कि दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। कस्बा निवासी विवाहिता ने पुलिस को बताया कि पिता ने करीब एक साल पहले मऊरानीपुर निवासी युवक के साथ उसका रिश्ता तय किया गया था। लॉकडाउन लगने की वजह से शादी की रस्में बेहद सादगी से हो रही थी।
ऐन वक्त पर लड़के वालों ने जिस लड़के से रिश्ता तय हुआ था उसके बजाए छोटे भाई से निकाह करा दिया। परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण लड़की पक्ष के लोग उस वक्त मौन रहे। निकाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे।
हाल ही में ससुरालियों ने मारपीट कर महिला को घर से भी निकाल दिया। प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर पति समेत पांच आरोपियों पर धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गई है।