टीजीटी, पटवारी, क्लर्क, असिस्टेंट टीचर के पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की ओर से निकाली गई टीजीटी, पटवारी, हेड क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, काउंसलर, असिस्टेंट टीचर के 7236 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
अब इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले लास्ट डेट 24 जून थी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी
कुल रिक्त पदों की संख्या – 7236 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) महिला – 551
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) पुरुष – 556
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (प्राकृतिक Sc.) (पुरुष) – 1040
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (प्राकृतिक Sc.) (महिला) – 824
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (गणित) (महिला) – 1167
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (गणित) (पुरुष) – 988
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (सामाजिक एससी।) (पुरुष) – 469
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (सामाजिक Sc.) (महिला) – 19
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (बंगाली) (पुरुष) – 1
असिस्टेंट टीचर (प्राथमिक) – 434
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) – 74
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी): 278
काउंसलर – 50
हेड क्लर्क – 12
असिस्टेंट टीचर (प्राथमिक) – 120
पटवारी – 10
अधिकतम आयु सीमा
टीजीटी – 32 वर्ष,
असिस्टेंट टीचर, काउंसलर, हेड क्लर्क – 30 वर्ष,
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) – 18 से 27 वर्ष,
पटवारी – 21 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए