करंट से क्लीनर की मौत
बांदा,संवाददाता। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर ट्रक क्लीनर की करंट से मौत हो गई। रामपुर जिले के बेहेरुपा (सैफनी) गांव का धर्मवीर (25) पार्सल ट्रक कंटेनर में क्लीनर था। कोतवाली क्षेत्र के हरदौली धर्मकांटा के नजदीक ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर रहा था। तभी कंटेनर में फंसकर 11 हजार हाईटेंशन लाइन टूटकर जमीन में गिर गई और ट्रक के बाएं पहिये में आग लग गई।
धर्मवीर ने आग बुझाने के लिए पानी डाला, तभी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीर की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और बिजली बंद कराकर उसे सीएचसी पहुंचाया।
यहां डाक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। घटना के वक्त चालक शौच को गया था। एसडीएम महेंद्र प्रताप भी मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई। चालक नहीं मिला।