निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
झाँसी,संवाददाता। जीवनधारा फाउन्डेशन के द्वारा आयोजित शोक सभा में यदुवंशी राजपूत किरार क्षत्रिय महासभा के संचालक एवं सार्वनी महाविधालय शिकारपुर के प्रबन्धक शिशुपाल सिंह एडवोकेट के पिताजी एवं भोपाल में पदस्थ फॉरेस्ट रेंजर संजय सिंह राजपूत के दादा ससुर जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के भूतपूर्व कार्यालय अधीक्षक एवं ठाकुर मनमोहन राघव जी किरार क्षत्रिय नरसिंह टेकरी मन्दिर वृंदावन मथुरा के ट्रस्टी श्री सुगन्ध सिंह राजपूत जी के निधन पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा आयोजित शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार के सदस्यों अगम सिंह,चंद्रपाल सिंह,अजयपाल सिंह,कंचन सिंह,बदन सिंह,कल्पना सिंह,रतन सिंह, सपना अनमोल राजपूत आदि को ढांढस बंधाकर प्रभु से उनको अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।