सहुरापुर प्रधान एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई
हमीरपुर,संवाददाता। सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहुरापुर की नवनिर्वाचित प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई।
ग्राम पंचायत सहुरापुर में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा होने पर नवनिर्वाचित प्रधान आशा सिंह चंदेल को आज वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई उनके साथ सभी ग्राम पंचायत सदस्यों मिथिलेश राखी सिंह भूरी रानी देवी शांति शिव कुमार रंजीत अमरेंद्र सिंह आदित्य सिंह सुरेंद्र को भी शपथ दिलाई गई शपथ ग्रहण के बाद ग्राम प्रधान आशा सिंह ने कहा कि गांव का चैमुखी विकास करा कर आदर्श गांव बनाया जाएगा इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह उर्फ लल्ला सिंह चंदेल ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बृजेश शुक्ला उपनिरीक्षक संतराम एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ख्17रू19, 6ध्18ध्2021, ।दनतंहरू वही सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरदहा सहजना के नवनिर्वाचित प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई ग्राम पंचायत बरदहा संहजना के ग्राम पंचायत के सदस्यों का कोरम पूरा होने पर नवनिर्वाचित प्रधान विनोद निषाद को वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई उनके साथ सभी ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण की अशोक कुमार, कामता प्रसाद,श्रीमती माया,राम कांति,जामुन कांति,सोनल, रामगोपाल,श्रीमती मुन्नी देवी, सुरेश कुमार,जगरूप सिंह,प्रदीप कुमार,गोपाल सिंह को भी शपथ दिलाई गई शपथ ग्रहण करने के बाद ग्राम प्रधान विनोद निषाद ने कहा कि गांव का चैमुखी विकास कर आकर आदर्श गांव बनाया जाएगा उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए समर्पण भाव से कार्य करूंगा इस अवसर पर जेई योगेंद्र भी मौजूद रहे।