धूमधाम के साथ संपन्न हुई रानी झांसी बलिदान ज्योति यात्रा
झांसी,संवाददाता। महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर झाँसी दुर्ग प्रांगण से रानी झांसी बलिदान ज्योति शौर्य यात्रा हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश जी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक अनुराग जी के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं हिंदू जागरण मंच के महामंत्री अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष किशोर तिवारी की अध्यक्षता में युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष पुरकेष अमरया के संयोजन में यात्रा प्रारंभ हुई।
सर्वप्रथम रानी झांसी के चित्र का तिलक कर माल्यार्पण कियागया तत्पश्चात मशाल प्रज्वलित कर इस यात्रा को प्रारंभ किया गया यह यात्रा झांसी दुर्ग से प्रारंभ होकर जीवन शाह, इलाइट चैराहे होते हुए बीकेडी होकर ग्वालियर के लिए रवाना हुई बलिदान ज्योति लेकर सभी युवा रानी झांसी अमर रहे, रानी तेरा यह वरदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान, हम हैं राष्ट्रभक्त आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे डीजे पर चमक उठी सन 57 में वह तलवार पुरानी थी बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी रानी झांसी के शौर्य गाथा के गीत बज रहे थे लोग पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत कर रहे थे।
यात्रा का स्वागत झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में किया गया ।यात्रा में विशेष रुप से नरेश कश्यप,कार्तिकेय पचैरी, रवि खटीक,अरुण कुशवाहा, अर्पित शर्मा,आदित्य तिवारी, आदित्य चैधरी,सौरभ चैधरी, मनीष वर्मा,शिवम शुक्ला,रितेश विश्वकर्मा,विशाल शाक्य,अमन राय,मोनू डीजे,दिनेश कुशवाहा, गोल्डी सागर,केके पांचाल,केपी ठाकुर,महानगर महामंत्री जयदीप खरे,उपाध्यक्ष मनोज वर्मा,राजीव गर्ग,श्रीराम नरवरिया,निक्की एवं मीडिया प्रभारी अतुल वर्मा आदि उपस्थित रहे।