जिले के बड़े 50 बैंक डिफाल्टरों की सूची मांगी
उरई/जलौन,संवाददाता। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में डीसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक हुई। बैठक में जिले के ऋण जमानुपात लगातार कम होने पर चिंता व्यक्त की गई। एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक की स्थिति लगातार खराब रहने पर अधिकारियों की फटकार लगाई।
बैंकों से ऋण, एनपीए के संबंध की वसूली के संबंध मे जिलाधिकारी ने सभी बैंकों से बड़े 50 डिफाल्टरों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीएमएसवी, आत्मनिर्भर निधि के लाभार्थियों को ऋण कैंप लगाकर एवं उसी कैंप में कोविड.19 के वैक्सीनेशन के साथ ऋण वितरण का लक्ष्य दिया।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि समस्त किसान 31 जुलाई 2021 तक अपना फसल बीमा बैंक जाकर करवा ले। इस दौरान जिलाधिकारी ने वार्षिक ऋ ण योजना 2021-22 की पुस्तक का विमोचन किया।
जिसमें वित्त वर्ष 2021.22 का प्राथमिक क्षेत्र में 28502 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, डीसी, एनआरएलएम अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।