तीन की मौत, एक कोरोना संक्रमित
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को तीन और मौत हो गई। जबकि सिर्फ एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11520 और मौत की संख्या 194 पहुंच गई है। जबकि सक्रिय केस 48 हैं। सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिन लोगों की मौत हुई वे अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।
फिलहाल शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना जांच भी की जा रही है। लोगों को जांच और टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। डीएम प्रियंका निरंजन ने भी लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी काम के घरों से न निकले। मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाए।
बाजारों और चैराहों पर बेवजह भीड़ न लगाई जाए। दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। सूत्रों के अनुसार ऐसा महाराष्ट्र में फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते हो रहा है।