सिरफिरे सिपाही से परेशान महिला सिपाही ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बोली- शादी के बाद से कर रहा परेशान
उरई/जलौन,संवाददाता। एक तरफा प्यार का शिकार सिपाही जिले में तैनात महिला सिपाही को लगातार फोन कर परेशान कर रहा है। महिला सिपाही ने आरोप लगाया कि सिपाही ने उसके पति को भी फोन कर उसकी शादी तुड़वाने का प्रयास किया। आखिर में महिला सिपाही ने अधिकारियों को पूरी बात बताई।
इसके बाद महिला सिपाही की ओर से फोन करने वाले सिपाही के खिलाफ कुठौंद थाने में धोखाधड़ी और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में है, जल्द ही आरोपी सिपाही पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है।
थाने में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी इसी साल कासगंज जिले में तैनात कांस्टेबल से हुई है। शादी के बाद से ही उसके गांव के पास रहने वाला और मेरठ में तैनात सिपाही रविंद्र सिंह उसे फोन कर परेशान करता है।
उससे जबरन शादी करने की बात करता है। इतना ही नहीं कई बार उसने फोन पर स्वयं को उसका पति बताकर भी गलत बातें की। जब उसने विरोध किया तो परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
आखिर में उसने कासगंज में तैनात पति को पूरी बात बताई और फिर अधिकारियों के सामने भी करतूत बयां की। इसके बाद पुलिस ने सिपाही रविंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कुठौंद पुलिस के मुताबिक मामले से मेरठ पुलिस के अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।