समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 22 जून तक

कुरारा-हमीरपुर। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की तिथि 7 दिन बढ़ाते हुए जहां 22 जून तक तो कर दी गई। परंतु बुधवार को बढ़ी हुई तिथि में साइड न चलने की वजह से खरीद नही हो पाई। जिससे पूरी रात आंधी पानी का सामना करने वालो के चेहरों में मायूसी छाई रही। कुरारा कस्बे में गेहूँ खरीद के लिए 4 केंद्र बनाए गए है।
जिसमे 2 केंद्र आरएफसी के 1 पीसीएफ व 1 केंद्र सहकारी समिति द्वारा संचालित है। 1 अप्रैल से इन केंद्रों में गेंहू की खरीद प्रारंभ हुई थी। जो कि 15 जून तक निर्धारित थी। परंतु 15 जून तक भी इन सभी केंद्रों में किसानों के कई दर्जन ट्रैक्टर गेंहू भरे खड़े हुए थे।
लगभग लगभग यही हाल जिले के ज्यादातर खरीद केंद्रों का भी था। जिसके चलते 7 दिनों का और समय देते हुए खरीद की तिथि 22 जून कर दी गई है। परंतु तिथि बढ़ने के अगले दिन ही साइड न चलने के कारण सभी केंद्रों में खरीद बंद रही।
केंद्रों में मौजूद किसान मानस प्रताप जल्ला, कृष्ण कुमार बेरी, रणविजय कुसौलीपुरवा, राधेश्याम मनकी, रामकिशोर भैसापाली, राघवेंद्र सिंह पारा आदि ने बताया कि खरीद की तिथि बढ़ने से खुशी हुई थी परंतु पूरी रात आंधी पानी मे यहां पड़े रहने के बाबजूद सुबह साइड न चलने की बात सुन मयूश है। उक्त किसानों ने जल्द साइड चालू करने व खरीद शुरू करवाये जाने की मांग की है।