दफ्तर में लटका मिला गोदाम प्रभारी का शव, जांच में जुटी पुलिस
उरई/जलौन,संवाददाता। जालौन जिले के कुठौंद में एफसीआई गोदाम प्रभारी का शव संदिग्ध हालात में उनके ही दफ्तर में लटका मिला। शव का एक पैर मुड़ा हुआ मेज पर था और दूसरा मेज के नीचे।
मामला गंभीर देख पुलिस फोर्स, फॉरेंसिक टीम और एसडीएम जालौन मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर अरुण तिवारी का कहना है कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
मंगलवार सुबह गोदाम प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा (50) का शव उनके ही दफ्तर पर चादर के सहारे पंखे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक सुनील कानपुर के रतन लाल नगर के रहने वाले थे।
मामला लग तो सुसाइड का ही रहा लेकिन बिना परिजनों से बात किए कुछ कहना जल्दबाजी होगी। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सुनील के पास कुठौंद के अलावा रामपुरा गोदाम का भी चार्ज था। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।