संस्थान के विकास, बेहतर प्रशिक्षण पर चर्चा
बांदा,संवाददाता। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान में संस्थान के अध्यक्षसंजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक हुई, जिसमें संस्थान के विकास व बेहतर प्रशिक्षण दिलाने पर चर्चा हुई। आम सहमति से अशोक कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया।
संस्थान के निदेशक अरुण कुमार, आईटीआई प्रधानाचार्य आरके मौर्या, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रतिनिधि शालिनी जैन, पैरामेडिकल कालेज के निदेशक जरीना खातून, जेएन कालेज की डा. छवि पुरवार, सुरेश कुमार साहू, भगवानदीन वर्मा, अर्चना द्विवेदी आदि मौजूद रहे।