140 किसानों का 5900 कुन्तल गेंहू की हुई तौल
कुरारा-हमीरपुर। स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित सरकारी गेंहू खरीद केंद्र किसानों के गेंहू की खरीद हो रही है। वही आरएफसी के एक केंद्र में आज तौल नही हो पाई है।
मंडी समिति में संचालित सरकारी गेंहू खरीद केंद्र आरएफसी प्रभारी अनूप कुमार सचान ने बताया कि अभी तक 218 किसानों का 9868 कुन्तल गेंहू की तौल हो चुकी है।
पीसीएफ केंद्र प्रभारी जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि अभी तक 168 किसानों का 7350 कुन्तल गेंहू की तौल हो चुकी है। साधन सहकारी समिति कुरारा केंद्र के प्रभारी भारतदीन प्रजापति ने बताया कि अभी तक 140 किसानों का 5900 कुन्तल गेंहू की तौल हो चुकी है।
वही आरएफसी केंद्र प्रभारी उमाशंकर केंद्र में नही मिले तथा केंद्र में आज तौल नही हो रही थी।