महिला पुलिस कर्मी समेत 20 पॉजिटिव
उरई/जालौन,संवाददाता। जिले में कोरोना का संक्रमण वीरवार को फिर बढ़ गया। सीओ ऑफिस में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी समेत 20 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इसी के साथ 11495 हो गई है। इसमें 190 की मौत हो चुकी है। जबकि 11203 ठीक हो चुके हैं।
फिलहाल सक्रिय केस 102 है। वीरवार को नगर पालिका कार्यालय में एक, सिंचाई विभाग में एक, सीओ आफिस में एक कर्मचारी समेत 20 लोग पॉजिटिव आए हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि एल 1 हॉस्पिटल में 177 व एल 2 हास्पिटल में 278 बेड खाली है।