सविता बनी प्रधान संघ की ब्लाक अध्यक्ष
ग्राम प्रधानों ने किया भव्य स्वागत
भरुआ सुमेरपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी हरस्वरूप व्यास के अनुमोदन के बाद जिलाध्यक्ष ईशू राजपूत ने कुंडौरा की प्रधान सविता देवी यादव को ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया है.
उनके मनोनयन पर ग्राम प्रधानों ने हर्ष जताया है. बुधवार को नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष के विकास खंड कार्यालय आने पर नदेहरा के प्रधान उदयभान यादव, चन्दौखी के प्रधान वीरू श्रीवास्तव, अमिरता प्रधान सुनील सचान, पारा ओझी प्रधान समसुद्दीन, बिरखेरा प्रधान अशोक यादव, अतरैया प्रधान रंजीत यादव, पचखुरा खुर्द प्रधान अनिल यादव, कलौलीजार प्रधान अरविंद यादव, कल्ला प्रधान शिवशरण प्रजापति, हेलापुर प्रधान नाथूराम वर्मा, कन्हैया बिल्डिंग मैटेरियल के संचालक सपा नेता कल्लू यादव ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया.
ब्लॉक अध्यक्ष सविता देवी यादव के प्रतिनिधि अरविंद प्रताप यादव ने कहा कि जल्द ही प्रधानों की बैठक बुलाकर संगठन का विस्तार किया जाएगा और प्रधानों के हितों के लिए संघर्ष की रणनीति तैयार की जाएगी।