ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक जख्मी
बांदा। गिरवां क्षेत्र के महुआ गांव के पास जखनी मोड़ पर सोमवार की दोपहर बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राली में लदी बांस-बल्ली सड़क पर बिखर गई। बांदा शहर के मोहल्ला कालूकुआं निवासी चालक राकेश सिह बांस-बल्लियों में दबकर घायल हो गया।
राहगीरों ने प्राइवेट नर्सिग होम पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उधर, सूचना पर पहुंचे चैकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार ने बॉस बल्लियों व ट्राली को सड़क से अलग कराकर अवरुद्ध आवागमन को सुचारु कराया। बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली बांदा जा रही थी।