एचटी लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत
उरई/जलौन। घर की छत से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। हादसे से घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर निवासी सौरभ की 24 वर्षीय पत्नी कृतिका सुबह घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थी। तभी वह छत से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कृतिका की शादी 2019 में हुई थी। उसकी दो माह की एक बेटी है। मायका शहर के ही मोहल्ला रामनगर में है। पति सौरभ मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है।