ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी जागरूकता लोग लगवाने लगे टीका
ग्राम प्रधानों के प्रयास से गांवों में लग रहे है कैम्प
भरुआ सुमेरपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के रोकने के लिए जहां सफाई अभियान जारी है. वहीं लोगों को जागरूक कर अब वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. क्षेत्र के छानी खुर्द में 72 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. वहीं भौनिया गांव में प्रचार कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया.
कस्बे में चांद थोक में कैंप लगाकर 100 से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया गया. कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं. लोग अब वैक्सीन लगवाने में रुचि दिखाने लगे हैं.
छानी खुर्द में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण वर्मा के प्रयास से 72 लोगों ने टीका लगवाया. सुरौली बुजुर्ग में प्रधान प्रतिनिधि रामफूल निषाद ने वैक्सीन के लिए शिविर लगवाया. जिसमें 70 से अधिक लोगों ने टीका लगवाया.
वहीं भौनिया गांव में सचिव बालेश्वर द्विवेदी ने लोगों को जागरूक करने के लिए ई रिक्शा में ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को जागरूक किया. वहीं कस्बे के चांद थोक में भाजपा नेता रणवीर सिंह के आवास के पास वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया.
जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के 100 से अधिक लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सफाई अभियान चल रहा है. जिसमें छानी खुर्द में प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार वर्मा ने नालियों को साफ करवाया।