क्रय केंद्रों पर डंप, किसान उपज बेचने को हो रहे परेशान
उरई/जलौन,संवाददाता। गेहूं क्रय केंद्रों पर डंप लगे गेहूं के कारण गेंहू क्रय केंद्रों पर खरीद नहीं हो पा रही है। ऐसे में किसान परेशान हो रहे हैं। नगर में सरकारी गेहूं खरीद के लिए 11 केंद्र मंडी में संचालित हैं। एक केंद्र मंडी के बाहर क्रय विक्रय केंद्र चालू है।
जिनमें से दो केंद्र बंद हो चुके हैं। शेष केंद्रों में अधिकांश केंद्रों पर गेहूं की उठान न होने से जगह नहीं है। ऐसे में केंद्र प्रभारी किसानों का गेहूं खरीदने में आनाकानी कर रहे हैं। जबकि खरीद की अंतिम तिथि में कुछ ही दिन ही शेष बचे हैं।
किसानों की परेशानियों को देखते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत को बस स्टैंड के पास स्थित क्रय विक्रय केंद्र पर पहुंचे। जहां पूरा परिसर बोरियों से भरा होने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
किसान गोपी साहू, हरिश्चंद्र, बबलू सिंह ने बताया कि पिछले 7 मई के लगे नंबर के बाद भी आज 6 दिन से केंद्र पर ट्रैक्टर लिए खड़े हैं। ट्रैक्टर का प्रतिदिन भाड़ा जा रहा है। केंद्र प्रभारी ने बताया कि गेहूं की उठान न होने से जगह नहीं है।
इसलिए खरीद नहीं हो पा रही है। ठेकेदार शशिकांत न बताया कि वह लगातार उठान करा रहे थे। लेकिन अभी तक भुगतान की एक भी किश्त प्राप्त नहीं हुई है, जिससे परेशानी हो रही है।
फिर भी वह प्रयास कर रहे हैं कि केंद्रों से गेहूं की उठान होती रहे, उन्हें भी भुगतान करना है। इस दौरान नगर महामंत्री प्रदीप सक्सेना, कुंवर सिंह यादव, आलोक भदौरिया मौजूद रहे।