आज से रविवार तक बंद रहेगी गल्ला मंडी
भरुआ सुमेरपुर। वीकेंड लॉकडाउन के दौरान कस्बे की गल्ला मंडी में खरीद-फरोख्त का कार्य ढप रहेगा. यह निर्णय गल्ला तिलहन व्यापार संघ की बैठक में लेकर निर्णय से मंडी सचिव को अवगत कराया गया है.
गल्ला तिलहन व्यापार संघ के उपाध्यक्ष श्यामबाबू पांडे ने बताया कि शासन के वीकेंड लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शनिवार एवं रविवार को नवीन गल्ला मंडी में खरीद फरोख्त का कार्य पूर्णरूप से ढप रहेगा. सोमवार से कामकाज पुनः पूर्व की भांति किया जाएगा.
उपाध्यक्ष ने बताया कि संघ ने अपने निर्णय से मंडी सचिव रामसेवक वर्मा को अवगत करा दिया है।