बंद पड़ी सोलर पानी टंकी, गांव में लगे हैडपंप पड़े खराब
उरई/जलौन,संवाददाता। आटा तहसील कालपी के ग्राम बारा में स्वच्छ भारत मिशन जलसंस्थान की ओर से तीन साल पहले एक सोलर पानी की टंकी का निर्माण कराया गया। पर जिम्मेदारों की अनदेखी से सोलर पानी टंकी बंद पड़ी है। स्थिति यह है कि अभी तक उससे ग्रामीणों को पानी का लाभ नहीं मिला है।
बताते चलें कि बारा गांव की आबादी करीब चार हजार से ज्यादा है। गांव में पानी पीने के लिए बारह सरकारी हैंडपंप लगे हैं। इसमें छह हैंडपंप सालों से खराब हैं। ग्रामीण भीषण गर्मी में पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे है।
बारा गांव में अथाई मोहल्ले में पानी का कोई संसाधन नहीं है, न मोहल्ले में कोई सरकारी हैंडपंप है और न ही कोई नलकूप। जिससे मोहल्लेवासियों को पीने का पानी मिल सके। मोहल्ले के लोगों को दूरदराज से पीने का पानी भरने को मजबूर है। गांव में रामप्रकाश के दरवाजे लगा सरकारी हैंडपंप पिछले दो साल से खराब पड़ा है।
वहीं गांव में बनी सोलर टंकी भी ठूठ बनी है। ग्रामीणों का कहना है कि जलसंस्थान के अधिकारियों से कई बार खराब पड़ी सोलर पानी टंकी के बारे में शिकायत की, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली।
ग्राम बारा निवासी मदन अवस्थी, रामविहारी, वीरपाल अहिरवार, अनिल, श्रीपत राठौर, भागीरथ अहिरवार, चंद्रपाल, आदि ने खराब पड़ी सोलर टंकी व हैंडपंपों को ठीक कराने की मांग की। सचिव वैभव कुमार का कहना है कि गांव में जो हैंडपंप खराब है, उनको जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाएगा।