खपटिहा मौरंग खदान मे चली गोली, एक युवक के पैर में लगी गोली
बाँदा , 31 मई, बाँदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में खदान संचालक को कुछ लोगों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गोली मार दी। आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मामला बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा खदान का है, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खदान संचालक पर ही फायर झोंक दिया। खदान में काम कर रहे लोगों की सहायता से घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल बांदा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
उसके बाद पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी गई। वहीं स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुच जांच शुरू कर दी है।
आए दिन चल रहीं गोलियां
शहर से सटी खदानें हो या फिर नरैनी क्षेत्र में संचालित लहुरेटा, बिल्हरका खदान हो या फिर पैलानी थाना क्षेत्र में संचालित खपतिहा ,पैलानी खदान हो। कोई भी खदान ऐसी नहीं है जहां आए दिन गोली न चलती हो। इन सब मामलों में जब पुलिस को जानकारी मिलती है तो पुलिस मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती है।