सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं- राज्यपाल

राज्यपाल ने इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा कोविड प्रभावित जनपदों को भेजे जाने वाली राहत सामग्री की गाड़ियों को झण्डी दिखाकर रवाना किया
लखनऊ। 31 मई, 2021, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा द्वारा कोविड-19 से प्रभावित प्रदेश के 11 जनपदों (लखनऊ, कानपुर नगर, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, अयोध्या एवं बहराइच) को  भेजे जाने वाली राहत सामग्री के वाहनों को राज्यपाल जी ने आज राजभवन से झण्डी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री में मास्क, साबुन, सेनेटाइजर, मेडिकल गाउॅन, प्लस आक्सीमीटर एवं आॅक्सीजन कंसेंट्रेटर भेजे जा रहे हैं।
इस  अवसर पर राज्यपाल जी ने कहा कि कोरोना संकट के समय मे सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठनों को लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि जरूरतमंदो की मदद की जा सके।
कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, श्री महेश कुमार गुप्ता, विशेष सचिव श्री बद्री नाथ सिंह, रेडक्रास सोसायटी के सभापति श्री संजीव मेहरोत्रा, उपसभापति श्री अखिलेंद्र शाही तथा महासचिव डॅा0 हिमाबिन्दु नायक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker