13 साल के मासूम की तालाब में डूबने से मौत
28 मई द्य बांदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक साल का बच्चा तालाब में डूब गया। बच्चे के तालाब में डूबकर मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पूरा मामला कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसीवा गांव का है।
जहां के रहने वाले उमेश पुत्र होरीलाल उम्र 13 साल जानवरों को पानी पिलाने तालाब गया था। वहीं तालाब में नहाने लगाए जिससे नहाते समय गहरे पानी पर चला गया। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी
बच्चे को डूबता देख आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाया और मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे को तालाब से बाहर निकाला। परिजनों ने आनन.फानन कमासिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सू
चना के बाद ग्राम प्रधान रणजीत यादव और लेखपाल अरविंद कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।