टीकाकरण के लिए धर्मगुरुओं के साथ बैठक
उरई/जलौन,संवाददाता। कोविड 19 की टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने मुस्लिम धर्मगुरुओं व इमामों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक किया।
नगर के मोहल्ला उदनपुरा स्थित मदरसा जमालुक उलूम के परिसर में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि टीका लगवाने के लिए कई क्षेत्रों में नागरिकों के द्वारा उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव करने के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है।
इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे, मोहम्मदिया कालपी के सज्जादा नशीन सय्यद गयासुद्दीन मियां, बड़ी मस्जिद के पेश इमाम हाफि ज इरशाद अहमद, तकिया मस्जिद दमदमा के पेश इमाम हाजी अब्दुल मुजीब, सलीम अंसारी, हाफिज सैयद अफ जल मियां आदि मौजूद रहे।
उधर, एसडीएम कौशल कुमार की मौजूदगी में तरी मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर मोहल्ले वासियों की टेस्टिंग व वैक्सिनेशन किया।