तीमारदारों की भीड़ देखकर सीएमओ नाराज
उरई/जलौन,संवाददाता सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के साथ आए तीमारदारों को भीड़ देखकर नाराजगी जताई। कहा कि दो गज की दूरी का हर हाल में पालन किया जाए।
अस्पतालों में भीड़ नहीं लगानी चाहिए। उन्होंने लेबर रूम, ओटी और डॉक्टरों के कक्षों को भी देखा। स्टाफ व मरीजों से भी पूछताछ की। इस दौरान डॉ एसके पाल, स्टेनो एसके त्रिपाठी, ह्दयनारायण राजपूत, ऊषा यादव, महेंद्र तिवारी, सुशील मौर्या, इरशाद आदि मौजूद रहे।