करंट उतरने से खेत में चारा खाने ग ई भैंस की मौत
बाँदा, विद्युत विभाग की लापरवाही साफ दिख रही है गाँव के ग्रामीण लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कई बार गांव वाले इस चीज को लेकर कंप्लेन कि मगर लाइनमैन व एक्सईएन विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को इस बात की लिखित सूचना दी है उसके बाद भी इनकी बात नहीं सुनी जा रही
है
ऐसी ही घटना यहां पर इसके पहले भी चार से पांच जानवरो की करंट लगने से खत्म हो चुके हैं इस पोल से लाइट जमीन में उतर जाती है जिसके चलते भैंस गाय कोई भी जानवर अगर वहां से निकलता है उसको करंट लग जाता है जाहिर है कि अगर समय रहते इस समस्या को विद्युत विभाग के अधिकारी संज्ञान में नहीं लेते तो कोई बड़ी घटना घट सकती है
राम मिलन यादव की लगभग 30 हजार रुपये कीमत की भैस बताई गई है .