हमीरपुर: जबाबी कीर्तन का आयोजन
कुरारा, हमीरपुर , कस्बा कुरारा के वार्ड 9 बेरी रोड में महाशिवरात्रि व पुत्र के जन्मोत्सव पर जबाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीँ उरई व पुखरायां की पार्टी के मध्य मुकाबला हुआ। वही श्रोताओ ने जबाबी कीर्तन का आनंद लिया।
कस्बा कुरारा के बेरी रोड निवासी अध्यापक विनीत श्रीवास्तव के पुत्र कान्हा के जन्मोसत्सव व महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जबाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। वही जनपद जालौन व कानपुर देहात के पुखरायां की कीर्तन पार्टियों के मध्य मुकाबला हुआ।
महिला कलाकारों ने समा बांध कर श्रोताओ को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज श्रीवास्तव, देवेन्द्र चन्देल, भुल्ली विशवकर्मा, रंजीत सिंह, कुक्कू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।