नागपुर से केमिकल लादकर कानपुर जा रहा डीसीएम हाईवे मे पलटा
डीसीएम चकनाचूर चालक सकुशल बचा
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात नेशनल हाईवे 34 में अन्ना मवेशियों को बचाने में तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड्ड में जाकर पलटकर चकनाचूर हो गई. इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया है.
बीती रात 3 बजे नेशनल हाईवे में प्रेम नगर के समीप नागपुर से केमिकल लादकर कानपुर जा रहा डीसीएम अन्ना मवेशियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खड्ड मे जाकर पलट गया. इस घटना मे डीसीएम बुरी तरह से चकनाचूर हुई है और उसमें लदे केमिकल के ड्रम भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
चालक विजयशंकर मिश्रा 45 वर्ष निवासी जौनपुर ने बताया कि हादसा अचानक अन्ना गोवंश के हाईवे पर दौड़ कर आने के कारण हुआ है. इस घटना में वह पूरी तरह से सुरक्षित बच गया है. हल्की-फुल्की खरोंचों के अलावा किसी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी हैं।