हमीरपुर: लोगो ने किया मौरोधवज की कथा का रसपान
कुरारा, हमीरपुर, विकास खण्ड क्षेत्र के डामर गाँव मे हो रही श्री मद भागवत महा पुराण में आज कथा व्यास राज नारायण शुक्ल मूसानगर कानपुर देहात ने मौरोधवज की कथा का रसपान लोगो को कराया।
उन्होंने बताया कि जब भगवान अपने भक्त की परीक्षा लेने के लिए राजा मोरध्वज के दरबार में अपने शेर के साथ गए। तथा कहा कि अपने पुत्र को आरा से चीर कर शेर का भोजन बनाना है।
अगर उस समय आप दोनों के आंखों में आंसू नहीं आने चाहिये । वही राजा रानी ने अपने पुत्र को शेर को भोजन बना दिया।
रानी के बांये नेत्र में आंसू आ जाने से शेर ने बाह्य हिस्सा नहीं खाया । तब भगवान ने पांच थाली भोजन की लगाई तथा उनके पुत्र ताम्रध्वज को जीवित किया । तब राजा ने आग्रह किया कि कलयुग में ऐसी परीच्छा न लेना ।
इसके बाद अर्जुन को बताया कि इस संसार में भक्तों की कमी नहीं है। आज कथा का समापन हो गया । कल हवन यज्ञ के साथ भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।