एक्सिस बैंक में 47 लाख की लूट

ग्राहक बनकर आए बदमाश

वैशाली , बिहार के वैशाली से बैंक में बड़ी लूट की खबर आ रही है। जानकारी मिली है कि ग्राहक बनकर घुसे बदमाशों ने बैंक से 47ण्54 लाख रुपए लूट लिए हैं। एक्सिस बैंक की यह शाखा हाजीपुर.महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर के पास है।

मिली जानकारी के अनुसार बाइकों से सात.आठ की संख्‍या में आए बदमाश बैंक में ग्राहक बनकर घुसे। सभी ने अपने चेहरे कपड़े से ढंक रखे थे। चारों के पास हथियार थे। बैंक में घुसते ही उन्‍होंने असलहे निकालकर ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों को अपने नियंत्रण में ले लिया।

एक अपराधी ने असलहा तानकर ग्राहकों को रोका तो बाकी ने बैंक कर्मियों को असलहा दिखाकर अपने कब्‍जे में ले लिया। इसके बाद उन्‍होंने करीब 40 लाख रुपए एक बैग में भरे और वहां से फरार हो गए। जाते.जाते बदमाश बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बैंककर्मियों और ग्राहकों से बदमाशों के हुलिए और वारदात के बारे में पूरी जानकारी ली। घटनास्‍थल से भागने के रास्‍तों पर नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पूरे वैशाली जिले में पुलिस अलर्ट पर है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker