मां को देखने पहुंची लड़की से छेड़खानी
गोरखपुर, गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को भर्ती मां को देखने पहुंची युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। गुलरिहा पुलिस एक जूनियर डॉक्टर समेत दो लोगों पर छेड़खानी और जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रूस्तमपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मंगलवार को महिला की बेटी उसे देखने पहुंची थी। पुलिस को दिए तहरीर में युवती ने वार्ड में मौजूद जूनियर डॉक्टर और उसके साथ मौजूद एक कर्मचारी द्वारा छेड़खानी और जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है।
गुलरिहा पुलिस ने तहरीर के आधार पर जूनियर डॉक्टर समेत दो लोगों के खिलाफ धारा 354, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हालांकि मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के अनुसार मां को देखने पहुंची युवती वार्ड में भर्ती मरीजों का वीडिया बना रही थी। मना करने पर विवाद हो गया।