आरबीआई में ग्रेजुएट्स के लिए बंपर भर्तियां
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ग्रेड-बी ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 322 वैकेंसी निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार www.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भर्ती आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर के 3 पदों पर होगी:
ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) जनरल – 270
ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीईपीआर- 29
ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीएसआईएम- 23
आयु सीमा
21 से 31 वर्ष। (आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी)
उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1991 से पहले और 1 जनवरी 2000 के बाद न हुआ हो।
एमफिल डिग्रीधारकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 और पीएचडी वालों के लिए अधिकतम आयु सीमा 34 वर्ष होगी।
शैक्षणिक योग्यता
ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) जनरल पदों के लिए ग्रेजुएट ( कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ) युवा आवेदन कर सकेंगे।
एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए – ग्रेजुएट ( कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ)
या
कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन
एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए – पोस्ट ग्रेजुएशन ( सिर्फ पासिंग मार्क्स)
पदों के हिसाब से परीक्षा तिथियां
– ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) जनरल
फेज 1 – पेपर 1 – ऑनलाइन परीक्षा तिथि : 6 मार्च, 2021
फेज 2 – पेपर 1, 2, 3 – ऑनलाइन परीक्षा तिथि : 1 अप्रैल, 2021
– ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीईपीआर
फेज 1 – पेपर 1 – ऑनलाइन परीक्षा तिथि : 6 मार्च, 2021
फेज 2 – पेपर 2, 3 – ऑनलाइन परीक्षा/लिखित परीक्षा तिथि : 31 मार्च, 2021 (डेट एडमिट कार्ड से कन्फर्म कर दी जाएगी)
– ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीएसआईएम
फेज 1 – पेपर 1 – ऑनलाइन परीक्षा तिथि : 6 मार्च, 2021
फेज 2 – पेपर 2, 3 – ऑनलाइन परीक्षा/लिखित परीक्षा तिथि : 31 मार्च, 2021 (डेट एडमिट कार्ड से कन्फर्म कर दी जाएगी)
वेतनमान
35150-1750(9)-50900-EB-1750 (2) – 54400-2000(4)-62400 (16 वर्ष)
शुरुआत में बेसिक पेय 35,150/ रुपये प्रति माह का होगा।
एवं डीए समेत कई तरह के भत्ते
शुरुआत में भत्ते मिलाकर सैलरी करीब 83254 रुपये प्रति माह होगी। अगर बैंक द्वारा रहने की जगह नहीं मुहैया कराई जाती है तो बेसिक पे का 15 फीसदी एचआरए दिया जाएगा।
चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
आवेदन फीस
सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस – 850 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग – 100 रुपये