हमीरपुर: शौच के लिए गई युवती को युवक ने बुरी नीयत से दबोचा
भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के एक ग्राम में तड़के शौच के लिए खेतों की ओर गई एक युवती को युवक ने बुरी नियत से दबोच लिया. युवती के शोर मचाने पर युवक धमकी देकर फरार हो गया. युवती के पिता ने युवक के खिलाफ तहरीर सौंपी है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती तडके गांव के बाहर खेतों की तरफ शौच के लिए गई थी. पहले से खेतों में मौजूद एक युवक ने युवती को बुरी नीयत से दबोच कर खेतों में घसीटने का प्रयास किया. युवती के शोर मचाने पर युवक जान से मार देने की धमकी देकर भाग निकला.
युवती के पिता ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है. तहरीर मिलने के बाद जांच के लिए गांव जा रही पुलिस ने युवक को रास्ते से दबोचकर पूंछतांछ शुरु की है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार जांच के बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।