हमीरपुर: संविधान ज्ञान प्रतियोगिता 20 को
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के डा. भीमराव अंबेडकर विद्या मंदिर एवं केपी इंटर कॉलेज में संविधान ज्ञान प्रतियोगिता 20 जनवरी को आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में कक्षा 10 से ग्रेजुएशन तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं.
प्रतियोगिता के आयोजक बाबू गौतम एवं रामबाबू वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन निशुल्क कराया जा रहा है. प्रतियोगिता में भारतीय संविधान से जुड़े प्रश्नों को पूछा जाएगा. इसके बाद परीक्षा का परिणाम घोषित करके सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।