हमीरपुर: कोविड वारियर्स सम्मानित
हमीरपुर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह को ग्राम चंदूपुर में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन करने के लिए, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुतुबपुर की प्रधानाध्यापिका मालती झा को लड़कियों को क्राफ्ट सिखाने के लिए, कल्पना, पारुल अर्चना को सेनेटरी पैड लड़कियों को वितरित करने, व अंजुला, वर्षा, सुमन, काजल, रीना, कामिनी, प्रतीक्षा, ज्योति, काजल, रानीबाई, सहित 15 किशोरियों को कोविड के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
वही आकांक्षा और सानिया को शिक्षा कर लिए सहयोग राशि एक एक हज़ार रुपए प्रदान किये गए।