करियर: रेलवे भर्ती बोर्ड में एनटीपीसी के रिक्त पदों की संख्या बढ़ी

RRB NTPC Exam 2020: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को खुशखबरी दी है। आरआरबी इलाहाबाद (rrbald) ने विज्ञापन संख्या CEN-01/2019 के तहत नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत होने वाली भर्ती में रिक्त पदों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है। 

रेलवे भर्ती बोर्ड के ताजा नोटिफकेशन के अनुसार, 28-02-2019 को नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के विभिन्न पदों को भरने के लिए  सेंट्रलाइज्ड नोटिफिकेशन (CEN) नं-01/2019 प्रकाशित किया गया था। इस नोटिफिकेशन में मेट्रो रेल कोलकाता के लिए ट्रैफिक असिस्टेंट (Category-8) की रिक्तियों को संशोधित किया गया है। पहले इस पद की रिक्तियां 87 थीं जिन्हें बढ़ाकर 160 का दिया गया है।

संशोधित रिक्तियों का विवरण-
अनारक्षित -65
एससी – 24
एसटी – 12
ओबीसी – 43
ईडब्ल्यूएस- 16
एक्समैन – 16
कुल रिक्तियां – 160

रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि भर्ती विज्ञापन संख्या -CEN-01/2019 के नोटिफिकेशन में अन्य पदों की रिक्तियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आरआरबी इलाहाबाद में एनटीपीसी की 4099 रिक्तियां :
उल्लेखनीय है कि आरआरबी इलाहाबाद में एनटीपीसी के पदों पर कुल 4099 रिक्तियां हैं। इन रिक्तियों के सापेक्ष करीब आठ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एनटीपीसी की पहले चरण की परीक्षा (28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक) में करीब 55 हजार अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

28 दिसंबर से पहले चरण की परीक्षा शुरू-
आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी पदों की भर्ती के लिए सोमवार (28 दिसंबर 2020) से एनटीपीसी की सीबीटी परीक्षा का पहला चरण शुरू हो गया। इस चरण में एनटीपीसी के रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 20 गुना अभ्यर्थियों को चुना जाएगा। चूंकि कुल रिक्तियां 35000 के करीब हैं ऐसे में 700000 अभ्यर्थियों को इस CBT परीक्षा से चुना जाएगा।

1.25 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में देशभर से 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था जिसमें से 23 लाख अभ्यर्थी ही पहले चरण में परीक्षा देंगे। सभी योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न चरणों में सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा और उसी शेड्यूल के मुताबिक उन्हें सूचना भी दी जाएगी। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker