हमीरपुर: क्षेत्र में गांजाएशराब सहित अन्य मादक पदार्थों की तश्करी चरम पर
मौदहा हमीरपुर।कस्बे सहित क्षेत्र में गांजा,शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की तश्करी चरम पर हो रही है।जिसके चलते क्षेत्र की युवा शक्ति बर्बादी की कगार में पहुंच गई है साथ ही अपराधों में भी बढोत्तरी हो रही है।
रविवार शाम क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय ने नेशनल हाईवे पर बडे चौराहे के निकट एक कंटेनर से चार बोरी गांजा बरामद किया है।और कंटेनर को कोतवाली पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी मे लेकर स्थानीय गल्ला मण्डी पहुंचा दिया गया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि बेतवा एक्सप्रेस के माध्यम से कस्बे सहित क्षेत्र में उडीसा से छत्तीसगढ के रास्ते गांजा तश्करी की जा रही थी।लेकिन कोविड 19 के कारण हुए लाकडाऊन मे बेतवा एक्सप्रेस के बंद हो जाने के कारण गांजा तश्करों ने नयी तकनीक निकाल ली।और गांजा तश्करों ने हैदराबाद के रास्ते नागपुर होकर गांजा की तश्करी शुरू कर दी।
रविवार शाम काफी समय से बडे चौराहे पर खडे कंटेनर टी.एस.07 यू.जी.6877 पर क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय ने ताला तुडवाकर तलाशी ली तो उसमे चार बोरी संदिग्ध चीज बरामद हुई है।वही उक्त मामले में क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय ने बताया कि गुप्ता पेट्रोल पंप के पास कन्टेनरों में गांजा तश्करी की सूचना मिली थी जिसपर कार्यवाही में चार बोरी गांजा के ही अन्य चीजें भी मिली है।नापतौल की जा रही है और कार्यवाही जारी है।