हमीरपुर : मायके आई महिला के जेवर एवं और नकदी से भरा बैग लेकर ई रिक्शा चालक फरार
भरुआ सुमेरपुर। पति के साथ मायके आई महिला का जेवरात व नकदी से भरा बैग लेकर ईरिक्शा चालक लापता हो गया. महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना से पुलिस को सूचित किया गया है. कानपुर जनपद के सजेती थाना क्षेत्र के बीवीपुर गांव निवासी नंदकिशोर अनुरागी की पत्नी संतोषी अपने पति के साथ सुमेरपुर कस्बे के अमिलिया थोक मे वार्ड संख्या दो में अपने मायके आई थी.
सुमेरपुर बस स्टॉप से पति-पत्नी ईरिक्शा में बैठकर अमिलिया थोक पहुंचे. यहां पर इनके ईरिक्शा से उतरने के बाद ईरिक्शा चालक महिला का जेवरात व नकदी से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया.
पीड़िता ने बताया कि बैग में मंगलसूत्र, हाफ पेटी, बृजबाला, तोड़िया आदि के साथ नगदी और कपड़े थे. ईरिक्शा चालक को पूरे कस्बे में बहुत ढूंढा गया.
परंतु उसका सुराग नहीं लग सका. थक हारकर पीड़िता ने घटना से फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी को अवगत कराया गया. फिलहाल पुलिस ईरिक्शा चालक का पता नहीं लगा सकी है।