हमीरपुर : छुट्टी पर गया थाने का दीवान निकला कोरोना पॉजिटिव
भरुआ सुमेरपुर। कानपुर जनपद निवासी सुमेरपुर थाने में तैनात दीवान छुट्टी जाने के बाद कोरोना पाजिटिव पाया गया है. बता दें कि सुमेरपुर थाने में तैनात किसी भी पुलिसकर्मी की जांच नहीं की गई है.
उधर गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर में 78 लोगों की जांच की गई. जिसमें बस स्टॉप के समीप रहने वाला एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है.
जनपद निवासी एक सिपाही की सुमेरपुर थाने में तैनाती है. जो छुट्टी मे घर जाकर बीमार हो गया. कानपुर में हुई जांच के बाद यह कोरोना संक्रमित पाया गया है.
इसके बाद भी थाने के किसी पुलिसकर्मी की जांच नहीं कराई गई है. उधर गुरुवार को सुमेरपुर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 78 लोगों की जांच की गई. इनमें बस स्टॉप के समीप रहने वाला एक युवक पॉजिटिव पाया गया है.
पीएचसी के चिकित्सक डा. परवेज कादरी ने बताया कि पाजिटिव पाये गये युवक को राजकीय पालिटेक्निक कालेज के छात्रावास में बनाए गए एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराकर उपचार शुरू किया गया है।