हमीरपुर : उप जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने किया तालाब पर अवैध कब्जा धराशाई
मौदहा (हमीरपुर) मौदहा तहसील क्षेत्र के ग्राम भटुरी में राजस्व की रक्षा के जुम्मेदार ग्राम प्रधान द्वारा तालाब में अबैध कब्जा कर मकान बनाया जा रहा था, जिससे तालाब के आस्तित्व को खतरा बन गया था।
जिस पर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियो से तालाब मुक्त कराने व् अबैध कब्जा हटवाने की मांग की थी। जिसे समाचार पत्र में प्रमुखता से छापा गया।
इसीके बाद स्थानीय प्रशासन की नींद खुली और गांव पहुंच तालाब पर किये गए अतिक्रमण को ढहा दिया गया।
ग्राम भटुरी के प्रधान दिनेश कुमार ने ग्राम समाज के अति पुराने गैरीतालाब जिसका रकवा 1एकड़ के राजस्व अभिलेखों में दर्ज है व् अभी कुछ समय तक पूरा खाली था जिसे पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार द्वारा पुराई में पचासों ट्राली मिटटी दूसरी जगह से खुदवा कर डलवा तालाब को पुरवा दिया है तथा उसी भू भाग पर दर्जनों आर सी सी पिलर खड़े किये गए इस तरह बदस्तूर नये मकान का निर्माण जारी था, जिसे शीघ्र ही कब्जा कर तालाब का नामो निशान मिटा देने की तैयारी थी।
जिस पर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की थी और समाचार पत्र ने प्रमुखता से छापा था।
असरदेखने को मिला और तत्काल स्थानीय अधिकारियों ने गांव पहुंच तालाब का मौका मुवायना कर तालाब में अवैध रूप से किये गए अवैध कब्जे को ढहा दिया है।
राजस्व टीम सहित तहसीलदार व इस्पेक्टर सिसोलर ने मौके पर पहुंच ग्राम भटुरी में गांव के तालाब पर प्रधान द्वारा हो रहे कब्जे को जेसीबी मशीन से ढहाया मौके पर मौजूद तहसीलदार रामानुज शुक्ला मौदहा थाना सिसोलर प्रभारी उमापति मिश्रा मय बल के साथ लेखपाल विजेंद्र वर्मा कानूनगो जगदीश दीक्षित सहित ग्रामीण मौजूद रहे।