हमीरपुर : सामाजिक संस्था ने उपलब्ध कराया पीपीई किट एवं सेनेेेटाइजर
हमीरपुर। शिक्षा , कौशल विकास एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही बुंदेलखंड एवं यूपी की अग्रणी सामाजिक संस्था सृजन -एक सोच द्वारा आज जिले के कोरोना योद्धाओं को कोरोनावायरस / कोविड-19 से बचाने एवं उनकी सुरक्षा हेतु 25 पीपीई किट एवं 25 सैनिटाइजर दान किया है तथा उक्त सामग्री जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को उपलब्ध कराया है।
ज्ञात हो कि सामाजिक संस्था “सृजन -एक सोच” द्वारा लॉकडाउन एवं कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अत्यंत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन, किराना सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षात्मक सामग्री उपलब्ध कराया जा चुका है । जिलाधिकारी ने उनका आभार व्यक्त किया है ।
इस दौरान सृजन संस्था के कंट्री हेड विनय गुप्ता , सदस्य रविंद्र कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे ।