हमीरपुर : सपाईयों ने मौदहा पेयजल व्यवस्था के लिए दिया ज्ञापन

सपाईयों ने मौदहा पेयजल व्यवस्था के लिए दिया ज्ञापन
फोटो- 28राठ 01, एसडीएम अशोक कुमार यादव को ज्ञापन देते सपाई
राठ। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार को सौंपा। जिसमें बताया कि कस्बे के लोग भीषण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। संबंधित अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। तीस हजार की आबादी के लिए संचालित पेयजल व्यवस्था से आज डेढ़ लाख की आबादी को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
कहा कि सपा सरकार में स्वीकृत मौदहा बांध पेयजल योजना के लिए धन अवमुक्त नहीं किया जा रहा है। इस योजना के पूरा होने पर राठ कस्बे में पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है। ज्ञापन में मौदहा बांध पेयजल योजना के लिए धन अवमुक्त करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में युवजनसभा जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिह यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद शमीम खान, हाजी मोहम्मद हनीफ खान, महेश यादव, मानसिंह यादव, फरहान खान, फिरोज, अब्बास खान, इरफान खान, मोहम्मद रफीक, कुंवरबाहादुर लोधी, गजेंद्र यादव, मोहम्मद अहसान, बब्लू अहिरवार, आजम खान आदि सपाई रहे।





