हमीरपुर। जिलाधिकारी ने लॉक डाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए
हमीरपुर 22 मई 2020 .गत दिवस की देर शाम जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने छानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरेण्टाइन था उस वार्ड को अच्छी तरह से सेनेटाइज कर बेड आदि को विसंक्रमित किया जाय। उस वार्ड के मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्थाओं को देखा तथा सम्पूर्ण अस्पताल परिसर सहित शौचालय आदि को बेहतर तरीके से सफाई कर सेनेटाइज करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में कोरेण्टीन लोगों को पौष्टिक व भरपेट आहार दिया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने किचेन आदि की भी व्यवस्था देखकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओपीडी तथा इमरजेंसी हॉस्पिटल सेवाओ के लिए अलग व्यवस्था बनाई जाए। कहा कि साफ सफाई आदि के लिए हॉस्पिटल में स्वीपर आदि की व्यवस्था की जाय।
इस दौरान जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल में कोरेन्टीन लोगो से उपलब्ध कराए जा रहे भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की, जिस पर लोगों ने अच्छा और भरपेट भोजन दिए जाने की बात बताई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सचान तथा हॉस्पिटल के अन्य डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहे।
जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस लाइन, किंग रोड होते हुए सुभाष मुख्य बाजार , रमेंणी, श्री विद्या मंदिर होते हुए कलेक्ट्रेट, बस स्टॉप , कालपी चौराहा तक इसके पश्चात कुरारा व जालौन – हमीरपुर सीमा पर स्थित सरसई में लॉक डाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर वाहन चालको को कड़ी चेतावनी देते हुए शाम 07 बजे के बाद अनावश्यक रूप से घूमते पाय जाने पर वाहन सीज करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सायं 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक जिले में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। शाम 7:00 बजे के बाद अनावश्यक रूप से घूमते पाए जाने पर संबंधित वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर एक चार पहिया वाहन ( बुलेरो) में अनावश्यक रूप से चार पांच लोगों को घूमते पाए जाने पर जिलाधिकारी ने वाहन सीज करने के निर्देश दिए । भ्रमण के दौरान श्री विद्या मंदिर के पास एक भोजनालय खुला पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि होटल आदि केवल होम डिलीवरी के लिए खोले जाएंगे कोई भी व्यक्ति होटल में बैठकर जलपान अथवा भोजन आदि नहीं कर सकेगा।
तदोपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जालौन हमीरपुर की सीमा पर सरसई में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान रात्रि 10:00 बजे के बाद गैर प्रांतों से आने वाले वाहन चालकों को रोककर आराम कर सुबह अपने गंतव्य स्थान जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि 10:00 बजे के बाद कोई भी सवारी वाहन / टैक्सी आदि ना चले।
ज्ञात हो कि देर रात्रि गैर प्रान्तों से आने वाले सवारी वाहन / टैक्सी से आने वाले चालक जल्दी पहुचने के चक्कर में पर्याप्त नींद नहीं लेते जिससे झपकी आदि आने से बिगत दिनों में सड़क दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।
इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सरसई में अनफिट वाहनों / अनाधिकृत वाहनों की जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा ड्यूटी लगाए जाने के बावजूद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोककर स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए ।
सूचना विभाग हमीरपुर