आंधी तूफ़ान ने मचाई तबाही
हमीरपुर। गुरुवार रात आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई, बारिश के साथ ओले भी गिरे। थाना लालपुरा के कुम्हऊपुर गांव में बेतवा नदी की रेत में सब्जी की बारी लगाएं सतीश चंद 28 पुत्र मुन्ना वाह महावीर 55 पुत्र गंगा के ऊपर रात 1:30 बजे अकाशीय बिजली गिर गई, दोनों झोपड़ी में सो रहे थे। जिसमें सतीश चंद की मौके पर मौत हो गई, जबकि महावीर बुरी तरह झुलस गया। कुछ देर बाद उसे होश आने पर परिजनों को घटना की जानकारी दी परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
आंधी से बिजली की लाइनें ध्वस्त हो गई, रात 1:00 बजे के बाद से ठप बिजली व्यवस्था अभी तक चालू नहीं हो सकी है। आंधी ने कई जगह पेड़ों को धराशाई कर दिया है।