लॉकडाउन उल्लंघन पर डीएम ने की कार्यवाही
भरुआ सुमेरपुर। कोरोना के कारण लागू लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कररने के लिए जिलाधिकारी पूरी तत्परता दिखा रहे है। शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी मौदहा की ओर जा रहे थे। हाइवे से गुजरते समय नेहा चौराहा के समीप उन्होंने साहू साइकिल स्टोर की दुकान खुली देखी तो कार रुकवा कर दुकानदार के सामने खड़े हो गए और उसे कड़ी फटकार लगाते हुए थानाध्यक्ष को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद थाने एस आई प्रमोद कुमार त्रिपाठी से कहा कि किसी भी कीमत पर हाईवे की दुकानें नहीं खुलनी चाहिए। अगर लॉक डाउन तोड़ कर कोई भी दुकान खोलकर कार्य करते पाया जाए तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी के तेवर देखकर कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि गुरुवार को जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ नगर भ्रमण के दौरान बिना अनुमति के पैथोलॉजी खुले पाए जाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे।