Kia Carens MPV का फेसलिफ्ट जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए फीचर्स…

भारतीय बाजार में जितनी मांग एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की रहती है, उतनी ही मांग MPV सेगमेंट की भी होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से Budget MPV के तौर पर ऑफर की जाने वाली Kia Carens के Facelift वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। कब तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Kia Carens Facelift Launch: When Can It Be Expected?
रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से कैरेंस के फेसलिफ्ट वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Design and Feature Updates in Kia Carens Facelift
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में ही इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसके मुताबिक गाड़ी के डिजाइन में मामूली बदलाव हो सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी दिया जा सकता है। फेसलिफ्ट वर्जन में सिंगल पेन सनरूफ की जगह पैनोरमिक सनरूफ को दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को भी जोड़ा जा सकता है। गाड़ी में ज्यादा आराम के लिए सेकेंड रो सीट्स में भी वेंटिलेटिड का फीचर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें भी 30 इंच ट्रिनिटी डिस्प्ले को दिया जा सकता है, जिसमें 12.3 इंच की दो स्क्रीन के साथ ही पांच इंच की स्क्रीन में एसी से जुड़ी सेटिंग को दिया जाएगा।
इंजन में होगा बदलाव?
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इसके इंजन में किसी भी तरह के बदलााव की उम्मीद काफी कम है। इसमें मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ मैनुअल, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को ही दिया जाएगा।
कब तक होगी लॉन्च
कंपनी की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि Kia Carens Facelift को भारत में औपचारिक तौर पर जून-जुलाई के आस-पास पेश किया जा सकता है।
Expected Price and Competition of Kia Carens Facelift
फेसलिफ्ट वर्जन में कई नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही डिजाइन में मामूली बदलाव किए जाएंगे। जिसके बाद इसकी कीमत में भी मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है।
किनसे है मुकाबला
Kia Carens को भारतीय बाजार में Budget MPV के तौर पर लाया जाता है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Renault Triber, Maruti Ertiga जैसी MPV के साथ होता है।