एलन मस्क की टेस्ला का भारत जाना सही नहीं: डोनाल्ड ट्रंप

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान उनकी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात को लेकर खूब चर्चा हुई थी। मोदी की मुलाकात के बाद मस्क भारत में टेस्ला के जरिए निवेश को तैयार हैं। अब इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है।
भारत में फैक्ट्री लगाना सही नहीं
ट्रंप ने कहा है कि एलन मस्क की टेस्ला का भारत जाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा टैरिफ में उल्लेखनीय वृद्धि करने के कदमों के बीच भारत में फैक्ट्री लगाना “बहुत अनुचित” कदम होगा।
फॉक्स न्यूज के एंकर सीन हैनिटी के साथ डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के साक्षात्कार के दौरान की गई यह टिप्पणी टेस्ला के सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान उनसे मुलाकात के कुछ दिनों बाद आई है।
भारत में कारों के टैरिफ का किया जिक्र
ट्रंप ने भारत के उच्च टैरिफ दर के बारे में बात करते हुए ये बात कही। ट्रंप ने कहा कि हर देश ने टैरिफ के साथ अमेरिका का फायदा उठाया है। उन्होंने भारत में कारों पर टैरिफ का उदाहरण देते हुए शुरुआत की।
मस्क का भारत में फैक्ट्री लगाना US के लिए अनुचित
मस्क को देखते हुए ट्रंप ने कहा, भारत में व्यावहारिक रूप से कार बेचना असंभव है। मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं, लेकिन मुझे लगता है। अगर मस्क भारत में कोई कारखाना बनाना चाहते हैं, तो यह “ठीक” है, लेकिन अमेरिका के लिए “अनुचित” भी है।
इसके बाद मस्क ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए ट्रंप की बात पूरी की और कहा, “टैरिफ 100 फीसद आयात शुल्क की तरह हैं। कम से कम 35,000 डॉलर की लागत वाली ईवी कार पर आयात शुल्क भारत में 15 फीसद है।
दिल्ली-मुंबई में शोरूम खोलने की तैयारी में टेस्ला
बता दें कि एलन मस्क की टेस्ला ने पहले ही नई दिल्ली और मुंबई में शोरूम के लिए स्थानों की पहचान कर ली है। टेस्ला ने इसी के साथ भारत में 13 मध्यम स्तर के पद के लिए वैकेंसी की घोषणा की है।