Maruti ने शोकेस किए सात Cars and SUVs के Concept Version, Swift से लेकर Jimny तक हैं शामिल

देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित किए जा रहे Auto Expo 2025 में कई बेहतरीन Cars and SUVs को दिखाया गया है। कंपनी ने कुछ मौजदा कारों के Concept Version भी इस दौरान पेश किए हैं, जिनको लोग काफी पसंद कर रहे हैं। मारुति की ओर से किस गाड़ी को किस तरह के कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन के साथ शोकेस किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti Swift का Champions Concept वर्जन पेश हुआ

Maruti की ओर से Hatchback सेगमेंट में Swift को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान इस गाड़ी के Champions concept वर्जन को पेश किया है। इस वर्जन को सामान्‍य कार से अलग बनाने के लिए बेहतरीन ग्राफिक्‍स का उपयोग बोनट, साइड प्रोफाइल पर किया गया है। साथ ही इसमें रियर स्‍पॉयलर को भी जोड़ा गया है। गाड़ी के टायर्स पर भी सफेद रंग से हाइलाइट किया गया है। रियर में भी ग्राफिक्‍स का उपयोग किया गया है।

Maruti Dzire का Urban Luxe Edition किया शोकेस

कंपनी की ओर से नवंबर 2024 में लॉन्‍च की गई Dzire की नई जेनरेशन को भी Urban Luxe Edition के साथ शोकेस किया गया है। जिसमें कई पार्ट्स पर क्रोम का उपयोग किया गया है। जिससे गाड़ी का लुक काफी प्रीमियम लगता है।

Maruti Grand Vitara का Adventure Concept हुआ पेश

मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Maruti Grand Vitara को भी Adventure Concept के तौर पर शोकेस किया गया है। इसमें एसयूवी को लाइट ग्रीन रंग के साथ बेहतरीन ग्राफिक्‍स दिए गए हैं। रूफ पर रूफ रेल के साथ साइकिल को रखा गया है। वहीं साइड प्रोफाइल में गाड़ी पर 4X4 Allgrip के साथ पहाड़ों के ग्राफिक्‍स दिए गए हैं।

Maruti Jimny का Conqueror concept हुआ शोकेस

कंपनी की ओर से ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर जिम्‍नी को ऑफर किया जाता है। Auto Expo 2025 के दौरान इस गाड़ी के Conqueror Concept को शोकेस किया गया है। जिसमें गाड़ी को रेगिस्‍तान की रेत जैसे रंग वाले एक्‍सटीरियर के साथ लाया गया है। इसके फ्रंट में दूसरी गाड़ी से टो करवाने के लिए सेट-अप दिया गया है और साइड प्रोफाइल में ब्‍लैक रंग के साथ जिम्‍नी और 4X4 को लिखा गया है। टायर्स पर भी सफेद रंग से हाइलाइट्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल के रियर में स्‍टैंड के साथ जैरी कैन लगाई गई हैं और छत पर स्‍टैंड के साथ सामान रखने की जगह बनाई गई है।

Maruti Brezza का Powerplay Concept हुआ पेश

मारुति की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली ब्रेजा का पावर प्‍ले कॉन्‍सेप्‍ट शोकेस किया गया है। जिसमें क्रोम का उपयोग फ्रंट में किया गया है और साइड प्रोफाइल पर ब्‍लैक रंग के ग्राफिक्‍स के साथ सफेद रंग में ब्रेजा की बैजिंग दी गई है।

क्‍यों किए शोकेस

कंपनी ने ऑटो एक्‍सपो 2025 में इन कारों के कॉन्‍सेप्‍ट को इसलिए शोकेस किया है, जिससे लोग प्रेरणा ले सके और अपनी कार के लुक्‍स को और बेहतर कर पाएं। कंपनी की ओर से यह सब एक्‍सेसरीज के तौर पर दिखाया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker